भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जाने वाली 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में किसी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं तो वह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में कोहली का बल्ला अभी तक जमकर बोलते हुए दिखाई दिया है।
हालांकि इस फॉर्मेट में कोहली साल 2019 के बाद से एक भी शतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके हैं. वहीं पिछले 2 टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन देखा जाए तो वह 50 रनों का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सके हैं।
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यदि विराट कोहली का इस मैदान पर रिकॉर्ड देखा जाए तो वह अब तक काफी शानदार देखने को मिला है. कोहली ने यहां पर 3 मैचों में खेलते हुए 88.50 के शानदार औसत के साथ 354 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय पारियां भी देखने को मिली है जिसमें एक पारी में कोहली ने 213 रन भी बनाए थे।
वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह भी काफी शानदार रहा है. कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 48.06 के औसत से 1682 रन अभी तक बनाए हैं. वहीं उनके बल्ले से 7 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली है।
नैथन ल्योन बन सकते हैं कोहली के लिए बड़ा खतरा
इस टेस्ट सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम भी काफी मजबूत दिख रही है जिसमें टीम के पास नैथन ल्योन के रूप में एक अनुभवी ऑफ स्पिनर भी मौजूद है. विराट कोहली के लिए ल्योन एक बड़ा खतरा बन सकते हैं क्योंकि वह अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में ल्योन की गेंदबाजी के खिलाफ 7 बार अपना विकेट गंवा चुके हैं जिसमें ल्योन ने कोहली को 4 बार कैच जबकि 3 बार एलबीडब्ल्यू आउट किया है।