टीम इंडिया के कोच ग्राहम रीड ने वर्ल्ड कप में हार के बाद दिया इस्तीफा, जानें क्या रहा कारण

भारतीय हॉकी टीम के हेड कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के बाद इस्तीफा दिया. हॉकी इंडिया ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर इसको लेकर जानकारी शेयर की है. रीड ने सोमवार को हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टर्की को इस्तीफा सौंपा. इस बार हॉकी विश्वकप का आयोजन भारत में हुआ. ओडिशा में खेले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया संयुक्त रूप से 9वें नंबर पर रही. जबकि फाइनल मैच जर्मनी ने जीता. उसने बेल्जियम को हराया।

हेड कोच ग्राहम रीड के साथ एनालिटिकल कोच ग्रेग क्लार्क और साइंटिफिक एडवाइजर माइकल डेविड ने भी इस्तीफा दे दिया है. हालांकि ये तीनों अपना नोटिस पीरियड पूरा करेंगे।

रीड के साथ-साथ यह सपोर्ट स्टाफ टोक्यो ओलपिंक 2020 के दौरान टीम इंडिया के साथ था. टीम इंडिया ने टोक्यों में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद साल 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल भी जीता था. टीम इंडिया ने हॉकी प्रो लीग 2021/22 में तीसरा स्थान स्थान हासिल किया था. रीड टीम के सफल कोच रहे हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 9वें स्थान पर रही. टीम इंडिया पूल डी में शामिल थी. इसमें उसने 3 मैच खेले. इस दौरान 2 मैचों में जीत हासिल की. जबकि एक मैच में हार का सामना किया. इस पूल में इंग्लैंड टॉप पर रही. इंग्लैंड ने 3 में से 2 मैच जीते. लेकिन उसके टोटल गोल्स ज्यादा थे. अगर टूर्नामेंट के फाइनल मैच की बात करें यह जर्मनी और बेल्जियम के बीच खेला गया. यह मैच फुल टाइम तक 3-3 की बराबरी पर छूटा. लेकिन के बाद जर्मनी ने शूटआउट में जीत हासिल की. वहीं टीम इंडिया का 9वें स्थान के लिए दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला हुआ था. भारत ने उसे 5-2 से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *