भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी मंगलवार को इंदौर में खेला जाना है. टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है. आखिरी वनडे जीतकर भारत मेहमान टीम का क्लीन स्वीप करना चाहेगा. इस मुकाबले के लिए भारत के प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव संभव हैं. हार्दिक पंड्या को बाहर बिठाया जा सकता है जबकि दो स्टार गेंदबाज की इंट्री होने की उम्मीद है.
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को इंदौर में खेलने उतरेगी. लगातार दो मैच जीतकर टीम इंडिया पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज को अपने नाम कर चुकी है. -AP

भारत ने पहला वनडे 12 रन से जबकि दूसरा मुकाबला 8 विकेट से जीता था. सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद अब आखिरी मैच में टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ उतर सकती है.-AP

वनडे टीम के उप कप्तान हार्दिक पंड्या को तीसरे मैच में आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह पर ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को मौका मिल सकती है. पंड्या को हाल में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी आराम दिया गया था.-AP

टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले तमाम खिलाड़ियों को पूरा मौका देना चाहती है. वनडे सीरीज के आखिरी मैच में मोहम्मद सिराज को आराम देकर उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है. अपनी तेज रफ्तार से टीम इंडिया के इस स्टार पेसर ने काफी सुर्खियां बटोरी है-AP

रोहित शर्मा वनडे सीरीज के पहले दो मैच में खेलने वाले स्पिनर कुलदीप यादव को आराम दे सकते हैं. उनकी जगह पर युदवेंद्र चहल को आखिरी वनडे में उतारा जा सकता है.-AP