UPSC: यूपीएसससी ने आईएएस के बाद अब कई भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू स्थगित किए, यहां देखें लिस्ट

यूपीएससी ने कोरोना वायरस के बढ़े संक्रमण को देखते हुए कई भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू स्थगित कर दिए हैं। इसकी जानकारी आयोग ने वेबसाइट पर दी है। आयोग के 31 मार्च से 16 अप्रैल तक आयोजिक होने वाले सभी इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए हैं। अगले आदेश तक ये स्थगित ही रहेंहे। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण पूरे देश में 21 दिनों यानी 15 अप्रैल लॉकडाउन किया गया है। 

बोर्ड अंडर मिनिस्ट्री ऑफ वॉटर रिसोर्स, रिवकर डेवल्पमेंट  Rejuvenation    30-31.03.2020
असिस्टेंट  प्रोफेसर (Applied Art) इन GNCTD    01.04.2020
असिस्टेंट डॉयेक्टर 
(CPDO) इन डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल Husbandry, M/o
Fishries, एनिमल हस्बेंडरी एंड डेयरिंग    03.04.2020
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर इ न M/o Agriculture    03.04.2020

असिस्टेंट एक्स इंजीनियर इन (Civil) in M/o Shipping    23-24.03.2020
Dy. Dir. (Safety) Civil in
M/o Labour & Employment    25.03.2020
असिस्टेंट  प्रोफेसर (Painting) in
GNCTD    26-27.03.2020
साइंटिस्ट बी (Chemist) in
सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड  अंडर मिनिस्ट्री ऑफ वॉटर रिसोर्स, रिवकर डेवल्पमेंट एंड गंगा
Rejuvenation    24-27.03.2020
Instrumentation
Engineer in M/o Labour &
Employment    30.03.2020
Addl. Asstt. Dir. (Safety
Mech.)    31.03.2020
Nautical Surveyor cum
Dy. Director General    07.04.2020
Admn. Officer (BRO) in
M/o Defence    15-16.04.2020

आईईएस और आईएसएस के नोटिफिकेशन भी टले

UPSC IES, ISS Notification 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (आईईएस) और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेज (आईएसएस) परीक्षाओं के नोटिफिकेशन की रिलीज डेट को टाल दिया है। यूपीएससी के आधिकारिक कैलेंडर के मुताबिक आईएसएस व आईईएस के नोटिफिकेशन 25 मार्च को जारी होने वाले थे लेकिन आगे किसी सूचना दिए जाने तक स्थगित कर दिया गया है। आईएसएस व आईईएस के नोटिफिकेशन को जारी करने संबंधी सूचना वेबसाइट पर दी जाएगी। 

सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू स्थगित
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)  ने भी 23 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए यह फैसला लिया गया है। इसकी जानकारी यूपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि इंटरव्यू की नई तारीखों के बारे में भी जल्द ही बताया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *