रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने जानकारी दी कि RRB ग्रुप D भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म संशोधन सुविधा (modification facility) 15 दिसंबर को खुलेगी। केवल वे उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को संशोधित (modify) कर सकते हैं, जिनके फॉर्म अमान्य फोटो या हस्ताक्षर के आधार पर रिजेक्ट कर दिए गए थे।
RRB ने कहा, “उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे CEN नंबर RRC-01/2019 (आरआरबी की वेबसाइटों पर उपलब्ध) में बताए गए निर्देश के अनुसार अपनी स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर तैयार रखें” RRC ग्रुप D परीक्षा फरवरी 2019 में घोषित की गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप D पदों में 1 लाख से अधिक खाली पदों को भरा जाएगा।
हम आपको पहले ही बता चुके हैं, ये मौका उन्हीं उम्मीदवारों को दिया गया है जिनका आवेदन अमान्य फोटोग्राफ और/ हस्ताक्षर के आधार पर खारिज कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों का आवेदन पहले ही स्वीकार कर लिया गया था, उन्हें लिंक के माध्यम से फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।