भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा था, जबकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर टीम इंडिया ने कीवी टीम को 372 रनों से पीटा। रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण समेत तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने टीम इंडिया को इस शानदार जीत की बधाई दी है। सचिन ने बताया कि कैसे इस टेस्ट मैच में चारों पारियों में विकेट भारतीयों ने ही झटके।भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा था, जबकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर टीम इंडिया ने कीवी टीम को 372 रनों से पीटा। रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण समेत तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने टीम इंडिया को इस शानदार जीत की बधाई दी है। सचिन ने बताया कि कैसे इस टेस्ट मैच में चारों पारियों में विकेट भारतीयों ने ही झटके।दरअसल न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में एजाज पटेल ने सभी 10 विकेट झटके। वहीं दूसरी पारी में एजाज ने चार और रचिन रविंद्र ने तीन विकेट लिए। एजाज का तो जन्म भी मुंबई में ही हुआ है।