वृश्चिक और अनुराधा, ज्येष्ठा नक्षत्र वाले होंगे सूर्य ग्रहण से सबसे अधिक प्रभावित, जानें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

साल का आखरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर शनिवार को लग रहा है। हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा जिसकी वजह से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। सूतक काल न होने से इस दौरान सभी शुभ कार्य किए जा सकेंगे, मंदिर के कपाट भी खुले रहेंगे।

ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि सूर्य ग्रहण सुबह 10:59 से शुरू होगा। ग्रहण का मध्य 1:03 बजे होगा और समापन 3:07 बजे होगा। इससे पहले इस वर्ष 10 जून को सूर्य ग्रहण लगा था। तब भी सूतक काल मान्य नहीं था। सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र में लगेगा। वृश्चिक और अनुराधा ज्येष्ठा नक्षत्र वाले जातकों पर इस सूर्यग्रहण का प्रभाव सबसे अधिक रहने वाला होगा। इस राशि के जातक सूर्यग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतें। ग्रहण के दौरान सूतक नियम मान्य नहीं होगा लेकिन राशियों पर प्रभाव पड़ेगा।

मेष – स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है और वाहन ध्यान से चलाएं।

वृषभ – मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी व व्यापार में नए अनुबंध होंगे।

मिथुन – ग्रहण शुभ रहेगा, किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा और मनोकामना पूर्ण होगी।वृश्चिक – सूर्य ग्रहण इसी राशि में रहेगा, कार्य क्षेत्र में असुविधा हो सकती है व मन अशांत, कुछ तनाव रह सकता है।

धनु – खर्चे बढ़ सकते हैं व व्यर्थ की भागदौड़ बनी रहेगी साथ ही विदेश यात्रा के भी योग हैं।

मकर – ग्रहण शुभ रहेगा, व्यापार में उन्नति होगी वहीं नौकरी पेशा के लिए पदोन्नति के संकेत हैं।

कुंभ – समाज में मान प्रतिष्ठा के साथ धनलाभ होगा व भूमि भवन से जुड़ी समस्या का समाधान होगा।

मीन – नौकरी में स्थानांतरण के योग बनेंगे व पिता से वाद-विवाद हो सकता है।

कर्क – मित्रों से अकारण वाद-विवाद हो सकता है और संतान की ओर से तनाव बना रहेगा।

सिंह – ग्रहण धन लाभ के संकेत दे रहा है और भूमि व भवन से जुड़ी समस्या का समाधान होगा।

कन्या – सूर्य ग्रहण का प्रभाव शुभ है, साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी और मित्रों का सहयोग मिलेगा।

तुला -वाणी पर नियंत्रण रखें और वाद-विवाद से बचें, स्वास्थ्य में गिरावट रह सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *