कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले दो लोगों के शव करीब 15 महीने बाद मोर्चरी से बरामद किए गए हैं। दोनों शव को बेंगलुरु के राजाजीनगर शहर के एक ईएसआई अस्पताल के मोर्चरी से बरामद किया गया है। मृतकों में से एक की पहचान दुर्गा सुमित्रा के रूप में हुई है। जबकि दूसरे शव की पहचान मुनीराजू के रूप में हुई है।
दुर्गा सुमित्रा का शव मिलने के बाद रिश्तेदारों ने कहा कि जब अस्पताल से फोन आया कि एक पुराना सड़ा-गला हुआ शव उनके फ्रीजर में मिला है तब से वो काफी परेशान थे। ऐसा इसलिए क्योंकि परिवार वालों ने पिछले साल ही महिला का अंतिम संस्कार कर दिया था। अस्पताल के अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गा सुमित्रा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और उनके रिश्तेदार को उनकी मृत्यू प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है।
रिश्तेदार ने बताया कि दुर्गा सुमित्रा को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन चार दिनों बाद ही उनकी मौत हो गई थी। मौत के बारे में अस्पताल की ओर से जानकारी दिए जाने के बाद परंपरा अनुसार दाह संस्कार भी कर दिया गया था।