टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ICC हॉल ऑफ फेम में महेला जयवर्धने-शॉन पोलाक और जेनेट ब्रिटिन को किया जाएगा शामिल

श्रीलंका के महान खिलाड़ी महेला जयवर्धने, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलाक और इंग्लैंड की पूर्व बल्लेबाज जेनेट ब्रिटिन को रविवार को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। इन तीन क्रिकेटरों को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल से पहले आईसीसी हॉल ऑफ फेम सर क्लाइव लॉयड द्वारा ऑफिशियल तौर पर शामिल किया जाएगा।

आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) हॉल ऑफ फेम खेल के महान खिलाड़ियों की उपलब्धियों को मान्यता देता है। 2009 में इसकी शुरुआत हुई थी और तब से 106 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जा चुका है। ब्रिटिन का 2017 में निधन हो गया था, वह 19 साल तक इंग्लैंड की टेस्ट टीम की अहम खिलाड़ी रहीं। उन्होंने 1979 से 1998 तक महिला क्रिकेट के लिए काम किया।

जयवर्धने 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली और चार अन्य प्रमुख आईसीसी फाइनल्स में पहुंचने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे। पोलाक खेल के महान गेंदबाजी ऑराउंडर में से एक हैं। वे टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में 3000 रन बनाने और 300 विकेट चटकाने का ‘डबल’ पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *