UPSC ESE Admit Card 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस मेंस एग्जामिनेशन (UPSC ESE 2021) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in. पर जा सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि एडमिट कार्ड जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें, क्योंकि एडमिट कार्ड सभी उम्मीदवारों के लिए 28 अक्टूबर से 21 नवंबर, 2021 तक उपलब्ध रहेगा। उसके बाद कोई उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेगा।
इंजीनियरिंग सर्विस मेंस एग्जामिनेशन (UPSC ESE 2021) परीक्षा 21 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकॉम इंजीनियरिंग के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेपर I और पेपर II के लिए होगी और प्रत्येक पेपर तीन घंटे का होगा और 300 अंकों का होगा।
UPSC ESE Admit Card 2021: इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in. पर जाएं।
स्टेप 2- “UPSC ESE Admit Card 2021” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें ।
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।