IGNOU Assignment Submission: असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा भी बढ़ेगी

IGNOU TEE June 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने टीईई जून 2021 के लिए असाइनमेंट जमा कराने की अंतिम तिथि भी बढ़ा सकती हैं। हालांकि अभी इग्नू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर इससे जुड़ा कोई नोटिस नहीं डाला है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार असाइनमेंट सब्मिशन की तारीख भी जल्द से जल्द 30 मई तक बढ़ाई जा ससकती है। अभी परीक्षार्थी 30 अप्रैल तक अपने असाइनमेंट सब्मिट कर सकते हैं।

हालांकि, री-रजिस्टर की लास्ट डेट 31 मार्च 2021 ही है। जो उम्मीदवार दो-तीन वर्षों के अंडरग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट/ सेमेस्टर आधारिक कोर्सेज में एनरोल हैं, वह इग्नू की वेबसाइट पर जाकर अगले वर्ष/सेमिस्टर के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

इग्नू अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाएं 15 जून से शुरू होंगी और 19 जून 2021 तक चलेंगी। परीक्षा दो सत्रों में होगी। सुबह की शिफ्ट 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। वहीं दोपहर की शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 तक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *