CGPSC main exam postponed: सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा

CGPSC 2020 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा ( CGPSC State Service Exam 2020 ) को स्थगित कर दिया गया है।  का आज आखिरी दिन है। मुख्य परीक्षा 18, 19, 20, व 21 जून को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।  इसके लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।  इसमें लिखा गया है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही आयग ने रजिस्ट्रेशन की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है, अब उम्मीदवार 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 21 मई को खुलेगी और 27 मई तक करेक्शन किए जा सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया psc.cg.gov.in  तक चलेगी। ग्रुप ए और ग्रुप बी की कुल 143 वैकेंसी निकाली गई है। इससे पहले प्रारंक्षिक परीक्षा (प्रीलिम्स) 14 फरवरी 2021 को आयोजित की जा चुकी है। इस परीक्षा के नतीजे मार्च में जारी किए जा चुके हैं। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (मेन्स) के लिए आवेदन कर सकते हैं।  मेन्स में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल
राज्य सिविल सेवा – 30
राज्य पुलिस सेवा – 6
छत्तीसगढ़ फाइनेंस सर्विस – 15
फूड ऑफिसर / असिस्टेंट डायरेक्टर – 1
राज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर – 5
जिला एक्साइज ऑफिसर – 4
असिस्टेंट डायरेक्टर – 3
असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 2
चीफ म्यूनिसिपल ऑफिसर- 6
चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर – 4
छत्तीसगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस – 15
नायाब तहसीलदार – 20
एक्साइज सब इंस्पेक्टर – 17
डिप्टी रजिस्ट्रार – 1
असिस्टेंट इंस्पेक्टर – 10
असिस्टेंट जेल ऑफिसर – 14

शैक्षणिक योग्यता 
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री।

आयु सीमा 
21 से 28 वर्ष । राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आयु की अधिकतम सीमा में छूट मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *