आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर चुका है और सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को इसमें जगह दी गई है। फखर जमां, सरफराज अहमद और मोहम्मद आमिर जैसे क्रिकेटरों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिली है। पाकिस्तान के क्रिकेटर कामरान अकमल ने दावा किया है कि हफीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। अकमल ने कहा कि पीसीबी जिस तरह से हफीज को हैंडल कर रहा है, उससे यह सीनियर खिलाड़ी बहुत ज्यादा नाराज है।
हफीज को 18 सितंबर तक इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एनओसी दिया गया था। पीसीबी ने हफीज को 16 सितंबर को वापस बुला लिया, क्योंकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। हफीज ने पीसीबी से गुजारिश की थी कि वह दो दिन बाद लौटेंगे, लेकिन बोर्ड ने उनकी इस गुजारिश को ठुकरा दिया। अकमल ने कहा, ‘यह गलत है और मैं सिर्फ हफीज की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन पूरे पाकिस्तान क्रिकेट की बात कर रहा हूं। इस तरह से पूरे पाकिस्तान क्रिकेट की छवि खराब होती है। यह मेरे साथ भी हो चुका है। जो कुछ हफीज के साथ हुआ वह बिल्कुल गलत है।’