Multibagger stock: सिर्फ 9 महीने में एक लाख के बन गए 4 लाख रुपये से ज्यादा, इस कंपनी ने किया मालामाल

कोरोना काल भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार साबित हुआ है। इस दौर में कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने जबरदस्त रिटर्न दिया है और इस वजह से निवेशकों ने पैसे भी खूब बनाए हैं। ऐसी ही एक कंपनी एलकॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) है। निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो के इस स्टॉक ने सालभर में 315 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

कैसा है परफॉर्मेंस: एलकॉन इंजीनियरिंग ने पिछले 6 महीनों में लगभग 170 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, साल दर साल से तुलना करें तो स्टॉक ने 42.60 रुपए प्रति इक्विटी के  स्तर से 175.95 रुपए प्रति स्टॉक तक का सफर तय किया है। इस लिहाज से स्टॉक को लगभग 315 प्रतिशत रिटर्न मिला है। सिर्फ पिछले 5 कारोबारी सत्रों में स्टॉक लगभग 3.5 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया है।

निवेश पर प्रभाव: एलकॉन इंजीनियरिंग के स्टॉक को किसी निवेशक ने 31 दिसंबर 2020 के मूल्य पर खरीदा होता, तो निवेशक का 1 लाख रुपए आज 4.13 लाख हो जाता। वहीं, किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपए आज 2.70 लाख रुपए हो जाता।

आपको बता दें कि औद्योगिक उपकरण निर्माता कंपनी एलकॉन इंजीनियरिंग उन दो नए शेयरों में से एक है जिसे विजय केडिया ने अप्रैल से जून 2021 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा था। यह विजय केडिया पोर्टफोलियो स्टॉक 31 दिसंबर 2020 को 42.60 रुपए पर बंद हुआ था और 13 सितंबर 2021 को, यह एनएसई में 175.95 प्रति इक्विटी मार्क पर बंद हुआ था। वर्ष 2021 में 4.13 गुना बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *