JAC supplementary exam 2021: जैक मैट्रिक की पूरक परीक्षा सात और इंटर की नौ सितंबर से

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की पूरक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। मैट्रिक की सप्लीमेंट्री और कंपार्टमेंटल परीक्षा 7 सितंबर से शुरू होगी, वहीं इंटर की यह परीक्षा नौ सितंबर से 11 सितंबर तक चलेगी।

मैट्रिक की पूरक परीक्षा में 14000, जबकि इंटरमीडिएट में 22 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा नेतरहाट आवासीय विद्यालय और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर रांची, दुमका और चाईबासा के आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए पांच सितंबर को प्रवेश परीक्षा होगी। पांच सितंबर को फर्स्ट सीटिंग में जहां आकांक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा होगी, वहीं सेकेंड सीटिंग में आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए भी परीक्षा होगी। जैक ने परीक्षा से संबंधित शेड्यूल जारी कर दिया है।

मैट्रिक ने पूरक और संपूरक परीक्षाएं सात और आठ सितंबर को कुल तीन पालियों में होंगी। सात सितंबर को पहली पाली में हिंदी ए, हिंदी बी और अंग्रेजी की एक पेपर में परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में गणित और विज्ञान का एक पेपर होगा। आठ सितंबर को पेपर तीन में सामाजिक विज्ञान और अन्य भाषा के विषय से संबंधित प्रश्न होंगे। इटरमीडिएट की परीक्षाएं नौ सितंबर से शुरू होंगी। सक्षी परीक्षाएं ओएमआर शीट पर ली जाएंगी। नौंवी और 11वीं में जिस प्रकार परीक्षाएं होती थीं, उसी पैटर्न पर परीक्षा होंगी।

जैक ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर दुमका और चाईबासा स्थित आवासीय बालक विद्यालय और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर रांची के आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए पांच सितंबर को प्रवेश परीक्षा लेने के लिए निर्णय लिया है। इसमें करीब 32 सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे।

एडमिट कार्ड एक से करें डाउनलोड-

मैट्रिक इंटरमीडिएट की पूरक परीक्षा के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक सितंबर से जैक की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। स्कूल के प्रधानाध्यापक के परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएंगे। अगर कोई परीक्षार्थी रिजल्ट सुधारने के लिए परीक्षा दे रहे हैं और अब तक अपना मार्कशीट और शपथ पत्र जैक में जमा नहीं किया तो उन्हें एडमिट कार्ड तभी इश्यू होंगे, जब वह इसे जमा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *