UP DElEd Admission 2021: डीएलएड की 2.42 लाख सीटों पर प्रवेश को आवेदन आज से, इस साल भी मेरिट पर दाखिला

डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) के 2021-22 सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार दोपहर बाद से शुरू होंगे। प्रदेश के 67 डायट में 10600 सीटों और 3103 निजी कॉलेजों में 2,31,600 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख 10 अगस्त है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 11 अगस्त तक जमा होंगे।
आवेदक 12 अगस्त तक अपने आवेदन के प्रिंट आउट ले सकेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने साफ किया है कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर नहीं मिलेगा। इस संबंध में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन घोषणा पत्र देना होगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आवेदन के समय प्रविष्टियों का मिलान मूल अभिलेखों से अवश्य कर लें। गौरतलब है कि कोरोना के कारण डीएलएड 2020 सत्र में प्रवेश नहीं हो सका था।

सात सितंबर से शुरू होगा नए सत्र का प्रशिक्षण
18 से 30 अगस्त तक प्रथम चरण में सीटों का आवंटन होगा। डायट व निजी कॉलेजों को 6 सितंबर तक प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। 7 सितंबर से नए सत्र का प्रशिक्षण शुरू होगा। दूसरे चरण के प्रवेश के लिए संस्था आवंटन 13 से 24 सितंबर तक होगा। दूसरे चरण का प्रशिक्षण 29 सितंबर से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *