महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। एजेंसी ने एकनाथ खडसे की करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्तियों को सीज कर लिया है। शुक्रवार को सुबह ही एजेंसियों ने यह कार्रवाई की है। उनके जलवांव और लोनावाला स्थित संपत्तियों को सीज किया गया है। उनके खिलाफ महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम से जुड़ी लैंड डील के मामले में यह एक्शन लिया गया है।
लैंड डील केस: NCP नेता एकनाथ खडसे पर ED का बड़ा एक्शन, सीज की 5 करोड़ रुपये की संपत्ति
