भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का तीसरा टेस्ट बुधवार से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाना है। सीरीज के पहले दोनों टेस्ट में भारत के स्टार ऑफर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी। भारतीय टीम दोनों टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों और रविंद्र जडेजा के रूप में एक स्पिनर के साथ उतरी थी। तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान दिया है। वॉन का मानना है कि आश्विन की तीसरे टेस्ट में वापसी हो सकती है। वॉन ने आगे कहा कि अश्विन को तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है। दूसरे टेस्ट में ईशांत को तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘ ऐसा लगता है कि यह एक बहुत ही अच्छा सप्ताह है। यह बहुत ड्राई, अच्छा और धूप वाला होगा, इसलिए मुझे आश्चर्य होगा अगर अश्विन इस सप्ताह नहीं खेलेंगे। मुझे लगता है कि वे (भारत) तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ जाएंगे, जोकि मेरे हिसाब से हेडिंग्ले में एक सही फैसला होगा। यह बल्लेबाजी की जगह को भी भरता है। आप अपने तीनों शानदार तेज गेंदबाजों के साथ खेलें। हो सकता है कि इशांत शर्मा प्लेइंग इलेवन में मौका पाने से चूक जाएं, भले ही उन्होंने लॉर्ड्स में आखिरी दिन अच्छा स्पैल किया हो।’
पूर्व बल्लेबाज को लगता है कि लीड्स में टेस्ट मैच जैसे जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे वैसे स्पिन एक अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि हेडिंग्ले में हालात कितने अस्थिर हो सकते हैं, जबकि सतह पांच दिनों के दौरान सही रहती है। उन्होंने आगे कहा कि ऊपरी मौसम अक्सर मैच का भाग्य तय करता है।
वॉन ने कहा, ‘ पिछले कुछ सालों से इंग्लैंड की टीम को वहां खेलते हुए और यहां तक कि काउंटी क्रिकेट को देखने के बाद, यह काफी स्पिन हो गया है। इस विकेट पर आप थोड़ा स्पिन प्राप्त कर सकते हैं। यह आमतौर पर तीसरे, चौथे और पांचवें दिन आता है, लेकिन लीड्स में स्पिन एक भूमिका निभा सकता है। मुझे आर अश्विन के साथ जाने में कोई चिंता नहीं होगी। विराट कोहली एक शानदार कप्तान हैं। वह इस सप्ताह सही टीम के लिए सही निर्णय लेंगे।’
आर अश्विन मौजूदा क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर में शुमार हैं। पिछले कुछ समय से अश्विन बल्ले और गेंद दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अश्विन ने 32 विकेट लिए थे और चेन्नई की मुश्किल विकेट पर एक शानदार सैकड़ा भी जड़ा था। अश्विन के नाम 79 टेस्ट मैचों में 27.68 की औसत की मदद से 2685 टेस्ट रन दर्ज हैं। उनके नाम 5 शतक और 11 अर्धशतक हैं। वहीं इतने ही टेस्ट में अश्विन ने 24•56 की शानदार औसत से 413 विकेट अपने नाम किए हैं।