IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम, क्या बारिश बिगाड़ सकती है खेल?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में बारिश विलेन साबित हुई और लंच के बाद ज्यादा देर का खेल संभव नहीं हो सका। ऐसे में तमाम क्रिकेट फैन्स के मन में इस समय यह सवाल है कि क्या तीसरे दिन भी मौसम मैच का मजा तो किरकिका नहीं करेगा। आपको बता दें कि टेस्ट के तीसरे दिन भी बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश होने के काफी कम आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बारिश के चलते खेल ज्यादा प्रभावित नहीं होगा।

 

तीसरे दिन का खेल समय पर शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन मैच के बीच-बीच में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, इससे ज्यादा देर खेल प्रभावित नहीं होगा। ओवरकास्ट कंडिशंस का फायदा इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को मिल सकता है। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 125 रन बनाए हैं। टीम की ओर से केएल राहुल शानदार अर्धशतक जड़कर 57 रनों पर नाबाद हैं, जबकि पंत 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ही टीमों के नजरिए से तीसरे दिन का पहला सेशन काफी अहम होने वाला है। भारत एक तरफ जहां विकेट गंवाने से बचना चाहेगा, वहीं इंग्लिश गेंदबाज पंत और राहुल को जल्द पवेलियन भेजकर भारतीय बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ने का प्रयास करेंगे।टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। रोहित अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे और 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (4) और कप्तान विराट कोहली (0) को जेम्स एंडरसन ने लगातार गेंदों पर आउट करके भारत की कमर तोड़ दी। अजिंक्य रहाणे महज 5 रन बनाकर रनआउट हुए। इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 183 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *