झारखंड के जमशेदपुर जिले के आदित्यपुर में एक महिला से रेप कर उसका अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने एक स्थानीय भाजपा नेता के बेटे को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक का नाम आकाश मुखी है। आकाश भाजपा नेता आरआईटी मंडल मंत्री विनोद मुखी का बेटा है। आरोप है कि रेप के बाद आकाश उस अश्लील वीडियो के आधार पर महिला को ब्लैकमेल कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को आकाश ने जबरन एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। महिला एक निजी हाउसिंग सोसाइटी में साफ-सफाई का काम करके गुजारा करती है और उसका पति शहर से बाहर रहता है।
आरआईटी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार को आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद सरायकेला अदालत में उसके 164 के बयान दर्ज कराए हैं।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बॉक्सिंग कोच को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कोच का नाम संदीप मलिक (28) है। संदीप हरियाणा के सोनीपत जिले में बॉक्सिंग कोचिंग सेंटर चलाता है। संदीप पर एक महिला खिलाड़ी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुई बॉक्सिंग चैंपियनशिप और फिर ट्रेन यात्रा के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।
दिल्ली पुलिस उपायुक्त (डीसीपी रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को घटना और आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की। डीसीपी के मुताबिक, शिकायतकर्ता 19 साल की महिला खिलाड़ी है। इस महिला खिलाड़ी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में आयोजित हुई क्लासिक बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2020 में हिस्सा लिया था। घटना उसी दौरान की है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में पीड़िता के बयान पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक, मामला 13 मार्च 2020 को धारा 354ए (छेड़छाड़) और धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत दर्ज किया गया। केस दर्ज करने से पहले पुलिस ने पीड़िता का बयान धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज कराया था। पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने एक समान बयान मिलने पर पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर ली।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पीड़िता हरियाणा राज्य बॉक्सिंग टीम का हिस्सा थी। शिकायतकर्ता महिला खिलाड़ी, आरोपी बॉक्सिंग कोच के साथ जा रही टीम का हिस्सा थी। टीम में कई अन्य खिलाड़ी भी थीं। टीम 27 फरवरी 2020 को नई दिल्ली स्टेशन से दुरंतो एक्सप्रेस से कोलकता के लिए रवाना हुई। ट्रेन की यात्रा के दौरान ही कोच संदीप मलिक ने महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। ट्रेन से शुरू हुआ यह सिलसिला कोलकाता पहुंचने पर पूरी चैंपियनशिप अवधि में भी बदस्तूर जारी रहा। बात चूंकि अकेले पड़ जाने की थी। साथ ही पीड़िता दूसरे राज्य में थी, जहां उसका अपना कोई भी नहीं था, इसलिए वो आरोपी की हर बदतमीजी को मुंह बंद करके बर्दाश्त करती रही।