रोजाना दो रुपये से भी कम की बचत पर बुढ़ापे में पाएं 36,000 रुपये की पेंशन, जानें योजना से जुड़ी सारी डिटेल्स

हर कोई अपने रिटायरमेंट को लेकर परेशान रहता है। नौकरी करने के पहले दिन से ही लोग रिटायरमेंट प्लान के विषय में सोचने लगते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PM Sharam Yogi Mandhan Yojna) की शुरुआत की गई। इस योजना में अगर कोई निवेश करता है तो 60 साल बाद उसे 36,000 रुपये की सालाना पेंशन मिलेगी। आइए विस्तार से जानते हैं इस स्कीम के विषय में –

प्रधानमंत्री मानधन योजना की पात्रता 

  • उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  • टैक्स पेयर्स इस योजना में निवेश नहीं कर सकते।
  • EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक की मासिक आय 15000 रुपये से कम होनी चाहिए।
  • आवदेक के पास अपना सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवदेक का पूरा पता
  • मोबाइल नंबर

कैसे भरें फाॅर्म 

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर लाॅगइन करें।
  • होम पेज पर ‘क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ’ लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद Self Enrollment पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें।
  • अब आपको आवदेक का नाम, ईमेल आइडी, कैप्चा कोड भरने के बाद OTP आएगा, उसे भरें।
  • इसके जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। फाॅर्म जमा करने के बाद प्रिंट जरूर कराएं।

उम्र के हिसाब से है प्रीमियम 

जिसकी उम्र 18 साल है उसे 55 रुपये महीने का देना होगा। वहीं, 25 साल वाले उम्र के लोगों को 80 रुपये महीने का देना होगा। जबकि 40 आयु वर्ग के लोगों को हर महीने 200 रुपये देने होंगे। जितना पैसा आप लगाते हैं उतना ही पैसा सरकार भी इसमें निवेश करती है।

किसे मिलेगा लाभ 

इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। और उनकी मासिक इनकम 15,000 रुपये से कम है। ऐसे लोगों को बुढ़ापे में पैसे की समस्या ना हो इसलिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *