29 के पेट्रोल पर 53 रुपये टैक्स, डीजल का बेस प्राइस सिर्फ 30.55 रुपये लीटर

पेट्रोल और डीजल के दाम में पिछले महीने से ही आग लगी हुई है। अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की महंगाई को सरकारें भले ही दुहाई दे रही हैं, लेकिन हकीकत यह है कि हम 29 रुपये 34 पैसे लीटर वाले पेट्रोल की कीमत 88 रुपये से अधिक चुका रहे हैं। वहीं डीजल की बात करें तो इसका बेस प्राइस दिल्ली में एक फरवरी को केवल 30 रुपये 55 पैसे था, जबकि इस दिन मार्केट में यह 76 रुपये 48 पैसे लीटर बिक रहा था।

एक फरवरी 2021 को दिल्ली में तेल का दाम और उस पर टैक्स

विवरण  पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
बेस प्राइस 29.34 30.55
भाडा़ व अन्य खर्चे 0.37 0.34
डीलर का रेट (Excise Duty और VAT को छोड़कर) 29.71 30.89
Excise Duty 32.98 31.83
डीलर का कमिशन 3.69 2.54
VAT (डीलर के कमिशन के साथ) 19.92 11.22
आपको मिलता है 86.3 76.48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *