रोहटा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना से पहले युवक अपने भाई के सामने फूट-फूट कर रोया। हालांकि परिवार के लोग इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है।
आजमपुर निवासी विपुल (25) मेरठ में नौकरी करता था। परिवार का कहना है कि विपुल खुद को पुलिस की गाड़ी पर प्राइवेट ड्राइवर बताता था। वह अक्सर देरी से घर आता था। विपुल के बड़े भाई दीपक के मुताबिक सोमवार रात विपुल करीब दो बजे घर आया था। वह अपने कमरे में सो गया। मंगलवार सुबह करीब सात बजे दीपक, विपुल के कमरे में चाय देने पहुंचा तो उस समय विपुल रो रहा था। दीपक का कहना है कि उसे देखते ही उसका छोटा भाई फूट-फूट कर रोने लगा। दीपक ने कई बार रोने का कारण पूछा, लेकिन विपुल ने दीपक को कमरे से बाहर कर दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। कुछ मिनट बाद ही विपुल के कमरे से धमाके की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े। किसी तरह मशक्कत कर दरवाजा खोला तो अंदर कमरे में विपुल की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। परिवार में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल पर एक तमंचा बरामद हुआ। कारतूस का खाली खोखा भी फंसा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।