कीमतों का खेल: कहीं आलू 50 तो कहीं 12 रुपये किलो, 115 से 223 के बीच बिक रहा सरसों तेल

पेट्रोल-डीजल महंगा होने से आपकी जेब पर बड़ा असर पड़ता है। इसकी वजह से न केवल प्रोडक्ट की लागत बढ़ती है बल्कि मालभाड़ा बढ़ जाने से अलग-अलग शहरों में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में जमीन-आसमान का अंतर आ जाता है। उदाहरण के लिए 19 जुलाई की आलू, प्याज, टमाटर, सरसों तेल, दूध आदि के रेट ही को लें। जैसे एक किलो सरसों के तेल (पैक) की कीमत तिरुचिरापल्ली में जहां 223 रुपये थी तो वहीं अहमदाबाद में 115 रुपये।

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग की जांच में ठेले लगाने वाले करोड़पति निकले, कबाड़ी, चाट और फल बेचने वाले भी धनकुबेर

भाड़े का असर ऐसा है कि कई जगहों पर आलू-प्याज और टमाटर के भाव 50 रुपये के पार चले गए हैं। दिमापुर में प्याज 50 रुपये था तो 18 रुपये राजकोट में। वहीं टमाटर की बात करें तो पोर्ट ब्लेयर, तुरा और दिमापुर में यह हॉफ सेंचुरी लगा चुका है, जबकि जादचेरला में केवल 11 रुपये बिक रहा है। आलू हल्द्वानी में 50 रुपये है तो बरेली, सहरसा और बालासोर में 12 रुपये किलो। ये आंकड़े उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के हैं।
वस्तुएँ

अधिकतम न्यूनतम
मूल्य केन्द्र का नाम मूल्य केन्द्र का नाम
चावल

60 सहारनपुर 23 रोहतास (सासाराम)
गेहूँ

42 सहारनपुर 16 मधुबनी
आटा (गेहूं)

57 पोर्ट ब्लेयर 20 मुंगेर
चना दाल

97 ती. पुरम 62 बिलासपुर
तूर / अरहर दाल

132 एर्नाकुलम 63 जगदलपुर
उड़द दाल

145 ती. पुरम 73 रीवा
मूंग दाल

133 मैसूर 70 मोतिहारी
मसूर दाल

120 धारवाड़ 69 जोधपुर
चीनी

51 पोर्ट ब्लेयर 34 बिलासपुर
34 आदिलाबाद

दूध @

70 दिमापुर 38 खगरिया
38 मैसूर
38 वेल्लूर

मूंगफली तेल (पैक)

238 खगरिया 91 बिलासपुर
सरसों तेल (पैक)

223 तिरुचिरापल्ली 115 अहमदाबाद
वनस्पति (पैक)

233 मैसूर 71 जादचेरला
सोया तेल (पैक)

192 गंगटोक 99 बारीपाड़ा
सूरजमुखी तेल (पैक)

227 बीकानेर 115 गोरखपुर
पाम तेल (पैक)

167 मिर्जापुर (विंध्यांचल) 80 दिमापुर
गुड़

87 तुरा 32 जगदलपुर
खुली चाय

540 पोर्ट ब्लेयर 128 सहरसा
नमक पैक *

26 लुधियाना 9 दुर्ग
आलू

50 हल्द्वानी 12 बरेली
12 सहरसा
12 बालासोर

प्याज

50 दिमापुर 18 राजकोट
टमाटर

50 पोर्ट ब्लेयर 11 जादचेरला
50 तुरा
50 दिमापुर
स्रोत:- राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग

अंतर केवल सब्जियों ही नहीं बल्कि दाल, तेल, चावल और आटे में भी है। बिलासपुर में 91 रुपये में बिकने वाला मुंगफली का तेल खगड़िया आते-आते 238 रुपये का हो गया। वहीं, जादरचेला में वनस्पति 71 रुपये प्रति किलो है तो मैसूर में 233 रुपये। पोर्ट ब्लेयर में खुली चाय 540 रुपये किलो के रेट से बिक रही है तो सहरसा में 128 रुपये। रेट में अंतर पर माल भाड़े के अलावा सामान की क्वालिटी का भी असर पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *