केवल 669 रुपये में मिल रहा घरेलू एलपीजी सिलेंडर

केवल 669 रुपये में मिल रहा घरेलू एलपीजी सिलेंडर

अगर आपका परिवार छोटा है और महंगे सिलेंडर पर खर्च नहीं करना चाहते तो आप केवल 669 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर ला सकते हैं। हम बात कर रहे हैं कंपोजिट सिलेंडर की, जिसमें गैस दिखती भी है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है। दिल्ली में 10 किलोग्राम कंपोजिट गैस सिलेंडर 669 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि, 14.2 किलो वाले नॉन-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर का रेट 899 रुपये से बढ़कर 950 रुपये हो गया है। हालांकि, 22 मार्च को कंपोजिट गैस सिलेंडर के रेट भी 35 रुपये बढ़े थे।

अगर बात लखनऊ की करें तो यहां कंपोजिट सिलेंडर के लिए अब 660 रुपये के बजाए 695 रुपये देने पड़ेंगे। जयपुर में अब कंपोजिट सिलेंडर 954 रुपये का हो गया है, जबकि पटना में 10 किलो वाले इस हल्के सिलेंडर की कीमत 732 रुपये है। यहां 14.2 किलो वाला सिलेंडर अब 1048 रुपये का हो गया है। करीब 6 दशक की यात्रा के बाद घरेलू सिलेंडर में गैस कंपनियों ने बदलाव किया। बाजार में आ चुका कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर के मुकाबले 7 किलो हल्का है। इसमें थ्री-लेयर हैं। बता दें अभी इस्तेमाल होने वाला खाली सिलेंडर 17 किलो का होता है और गैस भरने पर यह 31 किलो से थोड़ा अधिक पड़ता है। अब 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर में 10 किलो ही गैस होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *