SSC CGL Exam 2019: सीजीएल 2019 की स्किल टेस्ट डेट्स जारी, ssc.nic.in पर देखें डिटेल्स

SSC CGL Exam 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2019 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए स्किल टेस्ट डेट्स जारी कर दी हैं। एसएससी सीजीएल 2019 के अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 15 और 16 सितंबर को पूरे देशभर में आयोजित किया जाएगा। एसएससी ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 16 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया किया है।

कर्मचारी चयन आयोग के नोटिस के अनुसार, आयोग ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 के अभ्यर्थियों की स्किल टेस्ट परीक्षा 15.09.2021 और 16.09.2021 को देशभर में आयोजित करने का फैसला किया है। इस बारे में अभ्यर्थियों को विस्तृत सूचना जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी।

स्किल टेस्ट में सिर्फ क्वालीफाई होना जरूरी है। यदि कोई अभ्यर्थी इसमें शामिल नहीं होता या टेस्ट में फेल होता है तो उसे संबंधित पद के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। इसके साथ ही दस्तावेज जांच में भाग न लेने वाले अभ्यर्थियों को भी अंतिम रूप से चयनित नहीं माना जाएगा।

एसएससी ने सीजीएल 2019 परीक्षा का परिणाम 19 फरवरी 2021 हो जारी किया था। अभ्यर्थी फरवरी में जारी हुए रिजल्ट में सफल घोषित हुए थे वे स्किल टेस्ट परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *