‘इंडियन आइडल 12’ का विवाद जो शुरू हुआ उसके बाद कई गायकों और संगीतकारों के विचार सामने आ चुके हैं। किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने ‘इंडियन आइडल’ के मेकर्स को लेकर कहा था कि उन्हें सभी कंटेस्टेंट की तारीफ करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद कुछ लोग अमित कुमार से सहमत दिखे तो वहीं कई कलाकारों का कहना था कि इसमें गलत क्या है। रियलिटी शो के इस विवाद पर गायक सोनू निगम का पक्ष सामने आया है।
हमेशा तारीफ करना सही नहीं
सोनू निगम ‘इंडियन आइडल’ के जज भी रह चुके हैं। उनका मानना है कि बगैर जरूरत के तारीफ करना सही नहीं है। हालांकि सोनू ने इस दौरान किसी शो का नाम नहीं लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘एक जज के तौर पर हम यहां कंटेस्टेंट को कुछ सिखाने के लिए हैं। हमें कंटेस्टेंट को ईमानदारी से प्रतिक्रिया देनी चाहिए। हमेशा उनकी तारीफ करने से कोई फायदा नहीं होगा। हमेशा वाह-वाह करोगे तो कैसे होगा।‘
कंटेस्टेंट को फायदा नहीं
सोनू निगम आगे कहते हैं कि ‘हम यहां इन बच्चों को बिगाड़ने के लिए नहीं हैं। अगर हम उनकी तारीफ ही करते रहे तो कंटेस्टेंट भी समझ नहीं पाएंगे कि उन्होंने कब अच्छा गाया और कब नहीं।‘
गलतियां करना स्वाभाविक
स्टेज पर गलितयां होने के सवाल पर सोनू कहते हैं कि ‘स्टेज पर गलतियां करना स्वाभाविक है। आप हर चीज को परफेक्ट नहीं बना सकते। थोड़ी कमियां हैं तो भी चलेगा। यह बहुत स्वाभाविक है। ये कमियां शो को और दिलचस्प बनाती हैं। कुछ कंटेस्टेंट प्रतिभाशाली पैदा होते हैं, कुछ कड़ी मेहनत करते हैं और सीखते हैं। कुछ को तुरंत सफलता मिल जाती है जबकि कुछ बाद में चमकते हैं।