Imlie Spoiler Alert: इमली को मिलेगा बहू का दर्जा, रो-रोकर बुरा होगा मालिनी का हाल

सुंबुल तौकीर खान स्टारर सीरियल इमली (Imlie) में आए दिन ट्विस्ट आ रहा है। इमली को अभी तक त्रिपाठी खानदान में बहू का दर्जा नहीं मिला है। मालिनी अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है कि आदित्य उसकी जिंदगी में फिर से वापस आ जाए। आदित्य के साथ फिर से घर बसाने का ख्वाब देखने वाली मालिनी का सपना अब चूर-चूर होने वाला है। आदित्य के घरवालों ने इमली को माफ करने का फैसला ले लिया है। गुल खान के प्रोडक्शन तले बनने वाले इस शो का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है।

आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आदित्य की मां अपर्णा और बाकी लोग इमली के गृह प्रवेश से जुड़ी तैयारी करेंगे। सभी चाहते हैं कि इमली और आदित्य को डांडिया नाइट के दौरान ही सरप्राइज मिले। आदित्य के घरवाले मालिनी के सामने ही गृह प्रवेश का डिस्कशन करेंगे। लोगों की बातों को सुनकर मालिनी को धक्का लगेगा। मालिनी को समझ नहीं आएगा कि आखिर सब कुछ प्लान के मुताबिक कैसे नहीं हो रहा है?

वो सीधा अपने कमरे में जाएगी और अपना गुस्सा वहां पर रखे हुए सामान पर निकालेगी। रो-रोकर मालिनी का हाल बेहाल हो जाएगा। वो खुद से ही सवाल करेगी कि आखिर इमली बार-बार जीत कैसे जाती है?

इमली को होगा इस बात का मलाल
दूसरी ओर इमली को ऐसा लगने लगा है कि आदित्य के घरवाले उसके साथ डांडिया नहीं खेलना चाहते हैं। आदित्य इमली का गम बांटने की कोशिश करेगा और उसे अच्छा फील करवाएगा। आदित्य उसे अपने घरवालों की प्लानिंग के बारे में नहीं बताएगा। आने वाले दिनों में इमली का हर सपना पूरा होने वाला है लेकिन इस बार भी मालिनी कुछ ना कुछ करके सारी चीजें जरूर खराब करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *