सरूरपुर थानाक्षेत्र के कस्बा खिवाई में बुधवार की देर रात शादी समारोह में हो रही घुड़चढ़ी के दौरान तमंचे से एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को गांव के एक व्यक्ति ने ही अंजाम दिया। युवक की सिर में तमंचे से गोली मारकर हत्या की गई है। मामले को लेकर मौके पर कई घंटे तक हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने एसएसपी को बुलाने की मांग की। बाद में देर रात एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंचे, और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई के बाद परिजनों को समझाया। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताया गया है कि मृतक सुमित (18) वर्ष पुत्र सत्यपाल सिंह के परिवार में शादी थी। घुड़चढ़ी के दौरान गांव के सुरेंद्र उर्फ कल्लू पुत्र केदार सिंह ठाकुर हर्ष फायरिंग कर रहा था। इसी दौरान अपने घर के सामने मामूली कहासुनी होने पर आरोपी ने सुमित के सिर में तमंचे से गोली मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले को लेकर मृतक के परिवार वालों की ओर से पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। वहीं घटना के संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है जबकि सीओ सरधना आरपी शाही ने कहा कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।