SBI का यह अकाउंट आपने खुलवाया क्या ? मिल रहा है अधिक ब्याज

आज के समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट पर 3 प्रतिशत से नीचे ब्याज दे रहा है। जिसकी वजह से एसबीआई कस्टमर अन्य संसाधनों पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। अगर आप भी बिना रिस्क उठाए बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो SBI सेविंग प्लस अकाउंट (SBI Saving Plus Account) एक बेहतर विकल्प हो सकता है। एसबीआई सेविंग्स प्लस अकाउंट मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (MODS) से जुड़ा एक बचत बैंक खाता है, जिसमें बचत बैंक खाते से एक सीमा से अधिक की अतिरिक्त राशि को ₹1000 के मल्टीपल में खोले गए सावधि जमा में ऑटोमेटिक रूप से ट्रांसफर कर दिया जाता है।

मल्टी ऑप्शन डिपाॅजिट से लिंक होता है खाता 

यह खाता मल्टी ऑप्शन डिपाॅजिट अकाउंट से लिंक होता है। इस खाते में मिनिमम बैलेंस वाली रकम 1000 के मल्टीपल में एक साल से 5 साल तक टर्म डिपाॅजिट/एफडी में जमा कर दिया जाता है। हालांकि इसमें आपको मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है।

कौन खोल सकता है यह अकाउंट  

SBI की वेबसाइट के अनुसार इस अकाउंट को खोलने के लिए एक अर्हता को पूरा करना होगा –

1- ऐसे सभी व्यक्तियों के पास वैलिड केवाईसी डाॅक्यूमेंट होना चाहिए, जिससे वह सेविंग अकाउंट खोल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *