देश में चालू खाते के बढ़ते घाटे को देखते हुए सरकार कुछ गैर जरूरी वस्तुओं के आयात पर लगाम लगा सकती है. वाणिज्य सचिव ने यह जानकारी दी है. पिछले कुछ महीनों से देश से निर्यात में गिरावट आई है और आयात लगातार बढ़ा है जिस वजह से चालू खाते का घाटा बढ़ रहा है।
साथ में रुपए पर भी दबाव बना है. उधर एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रुपए की गिरावट को थामने के लिए रिजर्व बैंक की तरफ से आने वाले दिनों में ज्यादा कदम नहीं उठाए जाएंगे और डॉलर के मुकाबले रुपया 83 का स्तर भी पार करता है तो भी रिजर्व बैंक की तरफ से मध्यस्थता नहीं होगी।