जौनपुर में 5 जुलाई से होंगी पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के  परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने कहा  कि विश्वविद्यालय की मुख्य  परीक्षाएं 5 जुलाई से तीन अगस्त तक चलेंगी।  परीक्षा में करीब तीन  लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं तीन पाली में कराने की तैयारी है।

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षा  के लिए चार जिलों में 56० केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की संख्या  मिलने के बाद केंद्रों का निधार्रण किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए सभी  केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।  उन्होंने  कहा कि विवि की मुख्य परीक्षा के लिए जौनपुर में 154 केंद्र बनाए गए हैं।  आजमगढ़ में 195, गाजीपुर में 210, मऊ में 123 और प्रयागराज जिले में  परीक्षा के लिए एक केंद्र बनाया गया है। स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा  में 1.40 लाख परीक्षार्थी शामिल होने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *