आईआईटी खड़गपुर जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी करेगा। रजिस्ट्रेशन, एडमिशन, परीक्षा और काउंसलिंग की नई तिथियां जारी की जाएंगी। उम्मीदवारों को नई तिथियों की जानकारी जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से मिलेगी। आईआईटी खड़गपुर की ओर से जारी ताजा नोटिस के मुताबिक ‘रजिस्ट्रेशन, एडमिशन, काउंसलिंग की तिथियां संशोधित की जा सकती हैं। इंफोर्मेशन ब्राउशर में जेईई एडवांस्ड और एएटी से जुड़ा कार्यक्रम व गतिविधियां अपडेट की जाएंगी और इसकी जानकारी वेसबाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट उपलब्ध करा दी गई है।
इससे पहले जेईई एडवांस्ड 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जून से शुरू होनी थी लेकिन इसे कोरोना के चलते टाल दिया गया था। परीक्षा 3 जुलाई को प्रस्तावित थी लेकिन इसे भी स्थगित कर दिया गया है।
जेईई मेन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ही जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलता है।
इस बार परीक्षा आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित कराई जाएगी।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए ही देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलती है।