Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज कितना सस्ता हुआ Gold

Gold Price Today 23rd June: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आज भी देखने को मिली। कल शाम के मुकाबले 24 कैरेट गोल्ड आज 87 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी मंगलवार के मुकाबले 274 टूटी। दोपहर को जारी किए भाव के अनुसार आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 47,225 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं, कल शाम को यह 47,312 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 23 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 23 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 22 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47225 47312 -87
Gold 995 (23 कैरेट) 47036 47123 -87
Gold 916 (22 कैरेट) 43258 43338 -80
Gold 750 (18 कैरेट) 35419 35484 -65
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27627 27678 -51
Silver 999 67924 Rs/Kg 68198 Rs/Kg  -274Rs/Kg

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है, हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *