भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के एजिस बाउल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस बड़े मुकाबले पर बारिश का कहर लगातार जारी है, जिसकी वजह से चार में से दो दिन का खेल बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया है, जबकि आधा दिन खराब रोशनी की वजह से भी खराब हुआ है। मैच का 70 फीसदी से ज्यादा हिस्सा बारिश की वजह से खराब होने के बाद नतीजा ड्रॉ की तरफ ही इशारे कर रहा है। मैच की इस स्थिति पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि आईसीसी को इस बात को निर्धारित करना चाहिए कि डब्ल्यूटीसी का खिताब किसी एक टीम को ही मिले।
पूर्व भारतीय कप्तान ने ‘आज तक’ से बात करते हुए कहा कि, ‘आईसीसी के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के ड्रॉ होने की स्थिति में विजेता चुनने का एक फॉर्मूला होना चाहिए। आईसीसी की क्रिकेट कमिटी को सोचना चाहिए और फिर फैसला लेना चाहिए।’ बता दें कि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने डब्ल्यूटीसी फाइनल शुरू होने से पहले घोषणा करते हुए कहा था कि मैच ड्रॉ या टाई समाप्त होने की स्थिति में दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर की जाएग
गावस्कर ने कहा कि, अब ड्रॉ ही सबसे संभावित परिणाम नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ड्रॉ के रूप में समाप्त होगा और ट्रॉफी साझा की जाएगी। यह पहली बार होगा जब ट्रॉफी फाइनल में साझा की जाएगी। दो दिनों में तीन पारियां पूरी करना वाकई मुश्किल होगा। हां, अगर दोनों टीमें वास्तव में खराब बल्लेबाजी करती हैं, तो तीन पारियां पूरी हो सकती हैं।’