Gold Price Today: सोना 1200 रुपये हुआ सस्ता, 2 दिन में चांदी 3000 रुपये टूटी, जानें आज के ताजा रेट्स

Gold Price Today 18th June 2021 : सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। सर्राफा बाजार में आज भी सोने-चांदी के हाजिर भाव में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। दो दिन में सोना करीब 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है, जबकि चांदी 3000 रुपये प्रति किलो कमजोर हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 18 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 18 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 17 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47201 47556 -355
Gold 995 (23 कैरेट) 47012 47366 -354
Gold 916 (22 कैरेट) 43236 43561 -325
Gold 750 (18 कैरेट) 35401 35667 -266
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27613 27820 -207
Silver 999 68379 Rs/Kg 69520 Rs/Kg -1141 Rs/Kg

 

देश भर के सर्राफा बाजारों में आज यानी शु्क्रवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 355 रुपये गिरकर  47201 रुपये पर खुली, वहीं चांदी 1141 रुपये टूटकर 68379 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से। एक दिन पहले यानी गुरुवार को सोने का भाव 48000 के नीचे आ गया तो चांदी 1873 रुपये सस्ती हो गई। गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 841 रुपये गिरकर 47556 रुपये पर बंद हुई, वहीं चांदी 69520 रुपये प्रति किलो ग्राम के रेट से।बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *