अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट का असर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला। बाजार खुलने के चंद मिनटों में ही सेंसेक्स 3090.62 अंक टूट गया। निफ्टी 966.10 अंक यानी 10.07% टूटकर 8,624.05 के स्तर पर आ गया। इसके बाद लोअर सर्किट लग गया और कारोबार 45 मिनट के लिए बंद कर दिया गया। इस हाहाकारी स्थिति के बाद जब कारोबार के अंत में बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1325.34 अंकों की उछाल के साथ 34,103.48 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 433.50 अंकों की तेजी के साथ के 10,023.65 स्तर पर।
3090 अंक टूटने के बाद सेंसेक्स 1325 अंकों की उछाल के साथ 34,103 पर बंद, निफ्टी 10000 के करीब
