हरियाणा में 42 आईएएस अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग?

हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शुक्रवार को कई उपायुक्तों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 42 अफसरों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जिन अफसरों का तबादला किया गया है उनमें कुरुक्षेत्र की उपायुक्त सहारनदीप कौर बरार शामिल हैं, जिन्हें पंचकूला नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक और हिसार अर्बन एस्टेट के अतिरिक्त निदेशक अमरजीत सिंह मान को चरखी दादरी का उपायुक्त बनाया गया है।

वहीं, गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त और गुरुग्राम स्थित श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय प्रताप सिंह को इसी पद पर हिसार में स्थानांतरित किया गया है। कैथल के उपायुक्त सुजान सिंह को आयुष निदेशक बनाया गया है।

पंचकूला के उपायुक्त व श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा को गुरुग्राम नगर निगम का आयुक्त और श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है।

अंबाला के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा को हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। चरखी दादरी के उपायुक्त राजेश जोगपाल को हिसार के एचएसवीपी का प्रशासक और अर्बन एस्टेट हिसार का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है।

सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया को झज्जर का उपायुक्त बनाया गया है। वहीं कुछ अन्य अधिकारी जिनका तबादला किया गया है उनमें महावीर कौशिक, नरहरि सिंह बांगर, प्रदीप कुमार, धीरेंद्र खडगाटा, धर्मेंद्र सिंह, सुशील सारवान, शक्ति सिंह, प्रदीप दहिया, अनीस यादव, मनोज कुमार और विक्रम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *