देशभर में फैली कोरोना महामारी के बावजूद कारोबार को लेकर उत्साह कम होता नजर नहीं आ रहा है। इसकी बानगी नई कंपनियों को खोलने को लेकर देखने को मिली है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के अनुसार, देश में अप्रैल महीने में रिकॉर्ड 12,555 नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमें से 1,483.41 करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी वाली 839 एकल स्वामित्व वाली कंपनियां हैं।मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र होने के बावजूद यहां अप्रैल महीने में 2,292 नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। वहीं, नई कंपनी खोलने में दूसरे और तीसरे स्थान पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश रहें। दिल्ली में 1,262 नई कंपनी खोली गई तो उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 1260 का रहा। आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल में बड़ी संख्या में कॉर्पोरेट पंजीकरण देखना असामान्य नहीं है, क्योंकि यह नए वित्त वर्ष का पहला महीना है, लेकिन पिछले साल की तरह इस साल अप्रैल में भी महामारी के कारण कारोबार के लिए स्थिति अच्छी नहीं रही है। इसके बावजूद, कई कारोबारी इस महामारी को एक अवसर के रूप में देख रहे हैं।
सर्विस सेक्टर की सबसे अधिक कंपनियां
अप्रैल महीने में खुली कुल कंपनियां में सबसे अधिक सर्विस सेक्टर की हैं। नई पंजीकृत कंपनियों में 3,442 सर्विस सेक्टर की हैं। इसके बाद मैन्यूफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और निर्माण का स्थान रहा। नए रजिस्ट्रेशन के साथ, 30 अप्रैल, 2021 तक देश में पंजीकृत कंपनियों की कुल संख्या 21,63,829 थी। इनमें से 7,59,572 कंपनियां बंद हो गईं।
39,572 कंपनियां बंद होने की प्रक्रिया में
कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुसार कुल मिलाकर, 2,274 कंपनियों को निष्क्रिय स्थिति में है। वहीं, 6,906 दिवालिया प्रक्रिया के अधीन तो 39,572 कंपनियां बंद होने की प्रक्रिया में हैं। अप्रैल के अंत तक 13,55,505 सक्रिय कंपनियां थीं, जिनमें पिछले 18 महीनों में शामिल 2,19,559 कंपनियां शामिल थीं जो ज्यादातर महामारी के दौरान खुली हैं।
किस राज्य में कितनी कंपनियां खुलीं
- महाराष्ट्र-2,292
- दिल्ली-1262
- उत्तर प्रदेश-1260
- बिहार-415
- झारखंड-135
- उत्तराखंड-98
- हरियाणा-644
- गुजरात-643
नई पंजीकरण में गिरावट आई थी
अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 तक 10,113 कंपनियों ने अपना कारोबार बंद भी किया था। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। इससे बहुत सारी कंपनियों की वित्तीय स्थिति खराब हो गई थी जिससे उनको अपना कारोबार समेटना पड़ा था।
किस-किस क्षेत्र की कंपनियों का रजिस्ट्रेशन
आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक बिजनेस सर्विस को लेकर नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसके अलावा क्षेत्र विशेष को लेकर नई कंपनियों का रुझान देखने को मिला है। बिहार में फूड प्रोसेसिंग तो उत्तर प्रदेश में कंट्रक्शन, बिजनेस सर्विस और गारमेंट की कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। वहीं, उत्तराखंड में मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग की कंपनियां अधिक खुलीं हैं।