सारी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। दिन के ज्यादातर हिस्से में सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए, लेकिन आखिरी आधे घंटे में बाजार का मूड बिगड़ गया। सेंसेक्स 810.98 अंकों के नुकसान के बाद 30,579.09 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 9000 के नीचे । सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही थी भारतीय स्टॉक मार्केट के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित होगा पर गिरावट बहुत ज्यादा नहीं हुई। इस दौरान यस बैंक के शेयर में भारी उछाल देखने को मिला। 21.55 ( 58.09% ) रुपये की उछाल के बाद 58.65 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह न्यूनतम 40.80 रुपये और अधिकतम 64.90 रुपये तक गया।
Related Posts
HDFC बैंक ने ग्राहकों को भेजा अलर्ट मैसेज, 1 जनवरी से बदल जाएगा ये नियम
- admin
- December 15, 2021
- 0