ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता एवं सचिव मौलाना यासूब अब्बास ने आज एक वीडियो जारी कर के उस बयान की निंदा की जिसमें एक याचिकाकर्ता द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है जो मस्जिदों में होने वाली अज़ान और खासतौर से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ है।
मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि ऐसे समय में जब हर तरफ कोरोना संक्रमण से लोग मर रहे हैं। कोविड-19 का दौर चल रहा है ऐसे में इस तरह की याचिका दायर करना निंदनीय है।
उन्होंने हाईकोर्ट से भी अपील की है कि इस संक्रमण काल में किसी ऐसी याचिका को ना सुना जाए बल्कि लोगों की जानमाल की रक्षा के लिए बात की जाए।
मौलाना ने कहा कि अफसोस है कि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कुछ लोग धर्म का सहारा लेकर इस तरह की याचिका दायर कर रहे हैं ताकि लोगों का ध्यान दूसरी तरफ भटका दिया जाए यह बहुत आश्चर्यजनक और निंदनीय कार्य है।