रविवार को दुबई से कर्नाटक के मेंगलुरू लौटे एक यात्री की तलाश की जा रही है. इस यात्री में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे, लेकिन यह अस्पताल में जांच कराने नहीं गया. पूरे विश्व में कहर मचाए हुए इस वायरस के लक्षण दिखने के बाद इस यात्री को सलाह दी गई थी कि मेंगलुरू में अस्पताल में जाकर जांच करा लें, लेकिन वह अस्पताल नहीं पहुंचा. युवक को कुछ लक्षण थे और उसे कहा गया था कि अस्पताल जाकर जांच करा लें. इसके बाद अगर कुछ संदिग्ध लगता तो उसे आइसोलेशन में रखा जाता. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यात्री को जिस वेनलॉक अस्पताल जाने के लिए बोला गया था, वह वहां नहीं है. यात्री के गायब होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. एक सर्विलांस टीम अभी उसके घर पर पुलिस के साथ है. एक अधिकारी ने बताया कि उसे वापस लाया जाएगा और अस्पताल में भर्ती करवा दिया जाएगा.
वहीं, दुबई से कर्नाटक के मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है. उसे तेज बुखार था और कोरोना वायरस के कुछ लक्षण भी थे. जिला स्वास्थ्य अधिकारी सिकंदर पाशा ने कहा कि मरीज को अगले 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा. यात्री रविवार को यहां पहुंचा था. अगर कोविड-19 की उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. जिला निगरानी अधिकारी नवीन कुलाल ने कहा कि व्यक्ति को जिले के वेनलॉक अस्पताल में एहतियाती उपाय के तौर पर पृथक वार्ड में रखा गया है. उन्होंने कहा कि मरीज को तेज बुखार है लेकिन उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की गुंजाइश बेहद कम है.