बिहार के नवादा जिले में मंगलवार की सुबह एक साथ चार शवों के मिलने से सनसन मच गई। रजौली जिले के फुलवरिया डैम में एक महिला और तीन बच्चों की लाश मिली है। महिला और बच्चों के शरीर पर चोट के निशान हैं। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला बताया जा रहा है।
नवादा में महिला और 3 बच्चों की हत्या, डैम से बरामद हुए 4 शव, शरीर पर चोट के निशान
