इस बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे: मायावती

2007 की तरह इस बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे: मायावती

लखनऊ, 23 फरवरी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने दावा किया कि उनकी पार्टी को सभी वर्गो का समर्थन वोट के रूप में मिल रहा है और उन्हे पूरा भरोसा है कि वर्ष 2007 की तरह मौजूदा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।

सुश्री मायावती ने बुधवार को चिल्ड्रन पैलेस न्यून सिपल नर्सरी स्कूल में स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे है मगर बसपा के प्रति सर्वसमाज के रूझानो से उन्हे लगता है कि बसपा 2007 के विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी।

उन्होने लोगों से खासकर कमजोर दलित वर्ग से मतदान की अपील करते हुये कहा कि बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के प्रयास से उन्हे वोट डालने का अधिकार मिला है। इसलिये उन्हे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केन्द्रों में पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सपा प्रमुख लाख दावे कर लें कि उन्हे मुस्लिम अल्पसंख्यकों को समर्थन हासिल है मगर मुस्लिम क्षेत्रों में जाकर देखें तो बसपा के प्रति जबरदस्त रूझान देखने को मिल रहा है। मुस्लिम और दलित ही नहीं बल्कि अति पिछड़े और अगणी जाति के लोग यानी सर्वसमाज बसपा की सुशासन वाली सरकार चाहता है और इसके लिये बढ चढ़ कर मतदान कर रहा है।

इस बीच बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने पत्नी कल्पना मिश्रा,पुत्र कपिल मिश्रा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ माल एवन्यू स्थित कैंट मांटेसरी स्कूज स्थित पोलिंग बूथ में जाकर वोट डाला और बसपा की भारी जीत का दावा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *