Oscar 2021: प्रियंका चोपड़ा की फिल्म को नहीं मिला अवॉर्ड, देखें विनर की पूरी लिस्ट

फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड ईवेंट्स में से एक अकेडमी अवॉर्ड्स (Academy Awards) यानी 93वीं ऑस्कर अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है। 15 मार्च 2021 को प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशंस की लिस्ट जारी की थी। जिसमें प्रियंका की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ का नाम भी शामिल था। वहीं अब कई कैटेगरी के इन नॉमिनेशंस में से विनर का नाम एनाउंस हो गया है। हालांकि, ‘द व्हाइट टाइगर’ को अवॉर्ड नहीं मिल सका है, ये फिल्म बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में नामित की गई थी।

बता दें कि  डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इसके अलावा इस समारोह को Oscar.com पर या फिर ऑस्कर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे। गौरतलब है कि भारत में ऑस्कर्स अवॉर्ड्स को 26 अप्रैल सुबह 5.30 से प्रसारित किया गया। इसके अलावा आज ही रात 8.30 बजे री-टेलीकास्ट भी किया जाएगा, जिसे स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज चैनल पर देखा जा सकेगा। यहां देखें पूरी लिस्ट-

ऑस्कर अवॉर्ड्स विरनर्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- एनदर राउंड

बेस्ट निर्देशक- चुलू जौ, फिल्म- नोमाडलैंड

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले- द फादर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- Yuh-Jung Youn को मिनारी के लिए मिला

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- Daniel Kaluuya को Judas and the Black Messiah के लिए मिला

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- एरिक मेसेर्समीडट को मैंक के लिए मिला

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- टेनेट

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- साउंड ऑफ मेटल के लिए Mikkel E.G को मिला

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- फाइट फॉर यू (जूदास एंड द ब्लैक मसीहा)

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- सोल

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इफ एनीथिंग हैपेन आई लव यू

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स

बेस्ट साउंड- साउंड ऑफ़ मेटल के लिए जेमी बक्श, निकोलस बेकर, फिलिप ब्लैड, कार्लोस कोर्टेस और मिशेल कॉटनटॉलन

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट- कोलेट

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- माई ऑक्टोपस टीचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *