Gold Price Latest : सोने-चांदी के रेट में बदलाव, 42643 रुपये पर पहुंचा 22 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Price Today 8th April 2021 : सर्राफा बाजारों आज यानी 9 अप्रैल को सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने कोमिल रहा है। सोना गुरुवार के मुकाबले आज भी महंगा हुआ है। शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 143  रुपये प्रति 10 ग्राम ऊपर खुला तो वहीं चांदी के भाव में 44 रुपये प्रति किलो की मामूली गिरावट दर्ज हुई। पिछले छह कारोबारी दिन में सोना करीब 2364 रुपये तो चांदी 4313 रुपये महंगी हुई है। 31 मार्च को सोना 44228 रुपये पर बंद हुआ था और चांदी 62727 रुपये पर।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 46368 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला वहीं, 22 कैरेट का भाव 42643 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 34914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।  बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 9 अप्रैल 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 9 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 46554 46411 143
Gold 995 (23 कैरेट) 46368 46225 143
Gold 916 (22 कैरेट) 42643 42512 131
Gold 750 (18 कैरेट) 34916 34808 108
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27234 27150 84
Silver 999 67175 Rs/Kg 67219 Rs/Kg -44 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *