हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने यह कह कर सभी को चौंका दिया कि वह 2014 के इंग्लैंड दौरे पर डिप्रेशन के शिकार थे। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 13.50 की औसत से रन बनाए थे। उनके स्कोर 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0,7, 6 और 20 रन थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। इस पूरे मसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने विराट से पूछा कि जिसके पास इतनी खूबसूरत पत्नी है वह कैसे डिप्रेशन का शिकार हो सकता है।
स्पोर्ट्स कीडा से बातचीत करते हुए फारुख ने कहा, ‘आप कैसे ड्रिप्रेस्ड हो सकते हैं अगर आपके पास इतनी खूबसूरत पत्नी है। अब आप पिता बन चुके हैं, भगवान को शुक्रिया कहने के लिए आप के पास कई कारण हैं।’ उन्होंने कहा, ‘डिप्रेशन एक पश्चिमी देशों की सोच है। हम भारतीयों के पास ऐसी उर्जा होती है। जिसके कारण इससे बचा जा सकता है। हमारी मानसिक स्थिति भी बहुत अच्छी है।’
विराट ने इंग्लैंड दौरे के बारे में कहा था, ‘आपको पता नहीं होता है कि इससे कैसे पार पाना है। यह वह दौर था जबकि मैं चीजों को बदलने के लिए कुछ नहीं कर सकता था। मुझे ऐसा महसूस होता था कि जैसे कि मैं दुनिया में अकेला इंसान हूं।’ कोहली ने याद किया कि, ‘उनकी जिंदगी में उनका साथ देने वाले लोग थे, लेकिन वह तब भी अकेला महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तब उन्हें प्रोफेशनल मदद की जरूरत थी।’
उन्होंने कहा, ‘निजी तौर पर मेरे लिए वह नया खुलासा था कि आप बड़े ग्रुप का हिस्सा होने के बावजूद अकेला महसूस करते हो। मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरे साथ बात करने के लिए कोई नहीं था लेकिन बात करने के लिए कोई पेशेवर नहीं था जो समझ सके कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं। मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ा कारक होता है। मैं इसे बदलते हुए देखना चाहता हूं।’