इन दिनों फेसबुक पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो एक जंगली भेड़ का है। एक ऐसी भेड़ जिसके शरीर से पूरे 5 सालों से ऊन नहीं निकाला गया है और वह ऐसी दिखाई पड़ रही है मानों ऊन का गुच्छा। वीडियो में कुछ लोग उसके शरीर से ऊन निकालते दिख रहे है जिसके बाद उन्हें पूरे 35 किलो ऊन मिला।
दरअसल, बराक नामक यह भेड़ ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में इधर-उधर भटक रही थी जब इसे बचाया गया। मेलबर्न के पशु बचाव सेंक्चुरी का कहना है, कि यह भेड़ विक्टोरिया राज्य के जंगलों में भटक रही थी। उसके रोएं इतने ज्यादा थे और कीचड़ की वजह से कड़े हो गए थे कि भेड़ को काफी परेशानी हो रही थी। इस भेड़ को बचा कर सेंक्चुरी ले जाया गया। मिशन फॉर्म सेंक्चुरी के संस्थापक पाम अहेर्न ने कहा- ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि पूरे ऊन के नीचे एक जिंदा भेड़ है।’
कहा जा रहा है कि इतने अधिक ऊन के चलते भेड़ ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। यदि उसके ऊन को नहीं काटा जाता तो शायद आने वाली गर्मियों में उसकी मौत हो जाती। भेड़ का ऊन काटे जाने के बाद से बेहतर और आरम में दिख रही है। भेड़ के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं।