आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे मैच विनर में से एक हैं, टेस्ट क्रिकेट में जब भी कप्तान विराट कोहली को विकेट की जरूरत होती है, वह गेंद अश्विन को जरूर थमाते हैं म इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी
और ज्यादातर मौकों पर यह दिग्गज स्पिनर
अपने कप्तान को निराश नहीं करता है। वहीं लिमिटेड ओवर क्रिकेट की बात करें तो अश्विन लंबे समय से टीके बाद से उन्हें लिमिटेड ओवर में भारत की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। अश्विन हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (
आईपीएल) में खेलते रहे हैं। गौतम गंभीर को लिमिटेड ओवर से अश्विन का बाहर रहना बहुत अटपटा लगता है।
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अश्विन को युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने रिप्लेस किया। गंभीर ने अश्विन को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘एक खिलाड़ी जो 400 विकेट लेने के करीब है और जिसके खाते में पांच टेस्ट सेंचुरी हैं, वह लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा नहीं है यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वह क्लास गेंदबाज हैं और उनके पास वैरिएशन है। वह जबर्दस्त खिलाड़ी हैं।’
वहीं आशीष नेहरा ने कहा, ‘यह पहला मौका नहीं है, जब घरेलू मैदान पर आर अश्विन इतने असरदार रहे हैं। जब आप बात करते हैं कि वह कैसे अलग हैं, तो सबसे पहले आपके दिमाग में आता है कि उनका कितना अनुभव है और साथ ही कितना कॉन्फिडेंस है। इसके अलावा वह हमेशा कुछ नया सीखना चाहते हैं। उनके साथ कुछ फिटनेस दिक्कतें रही हैं, हम सुन चुके हैं कि हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि वह अपनी फिटनेस पर बहुत काम करते हैं, जिससे लंबा स्पेल फेंक सकें।’ अश्विन के लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 150 वनडे और 52 टी20 इंटरनैशनल विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके खाते में 394 विकेट दर्ज हैं।