Gold Price Review: सोना फरवरी में 3292 रुपये तक हो चुका है सस्ता, चांदी भी हुई कमजोर, जानें आगे कैसी रहेगी चाल

बीते हफ्ते (15 से 19 फरवरी ) बुलियन मार्केट में सोने के भाव जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली, वहीं चांदी मामूली बढ़त बनाने में कामयाब रही। इस दौरान पिछले पांच दिनों में सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव करीब 1285 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया,  जबकि चांदी महज 37 रुपये प्रति किलो चढ़ी। फरवरी में जनवरी के मुकाबले सोने के रेट में 3292 रुपये की गिरावट आई है। जबकि, इसी अवधि में चांदी 1312 रुपये सस्ती हुई है। अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें तो गोल्ड अभी भी 10153 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता है। वहीं चादी पिछले साल के अपने उच्चतम मूल्य से 7594 रुपये  प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी है।

15 से 19 फरवरी के बीच ऐसी रही सोने-चांदी की चाल

तारीख और दिन सोने का सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम) सोने का शाम का रेट (रुपये/10 ग्राम)
चांदी का सुबह का रेट (रुपये/ किलो ग्राम) चांदी का शाम का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
19 फरवरी 2021 (शुक्रवार) 46168 46101 67764 68414
18 फरवरी 2021 (गुरुवार) 46447 46439 68909 68700
17 फरवरी 2021 (बुधवार) 46739 46644 68847 68428
16 फरवरी 2021 (मंगलवार) 47359 47407 69819 69804
15 फरवरी 2021 (सोमवार) 47332 47281 69426 69514
12 फरवरी 2021 (शुक्रवार) 47528 47386 68405 68377
29 Jan 2021 शुक्रवार 49074 49393 68337 69726
7 अगस्त 2020 56254 56126 76008 75013

इंडियन बुलियन एसो. की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 29 जनवरी 2021 को चांदी 69726 रुपये प्रति किलो के रेट से बिकी थी। वहीं 19 फरवरी 2021 को यह 68414 रुपये पर आ गई। जहां तक सोने की बात करें तो 24 कैरेट गोल्ड 29 जनवरी को 49393 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बंद हुआ था, जबकि 19 फरवरी को यह 46101 रुपये पर आ गया।

वायदा बाजार में कीमती धातुओं में घटबढ़

वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के कारण आज घरेलू वायदा बाजार में सोने में जहां नरमी रही वहीं चांदी में तेजी दर्ज की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.20 फीसद गिरकर 1772 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 0.21 फीसद उतरकर 1769.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.03 फीसद बढ़कर 27.02 डॉलर प्रति औंस बोली गई। घरेलू वायदा बाजार एम सी एक्स में सोना 0.15 फीसद  टूटकर 46058  रूपये प्रति 10 ग्राम और सोना मिनी 0.19 फीसद उतरकर 45960 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। इस दौरान चांदी 0.33 फीसद बढ़कर 68723 रुपए प्रति किलो और चांदी मिनी 0.21 फीसद उठकर 68641 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

इस वजह से आई गिरावट

केडिया कैपिटल के डायरेक्टर और रिसर्च हेड अजय केडिया कहते हैं कि  इक्वटी मार्केट में अनिश्चितता कुछ कम हुई है और मार्जिन बढ़ने की वजह से ज्यादा गिरावट आई है, लेकिन यह गिरावट अस्थाई है। लॉन्ग टर्म में तेजी आएगी। सोने में तेजी फिर से लौटने के अपने दावे पर केडिया कहते हैं कि ग्लोबल मार्केट में लोवर इंट्रेस्ट रेट है, ईटीएफ में अभी भी खरीददारी चल रही है,  इक्विटी मार्केट में वैल्युएशन हाई है और कोई भी करेक्शन सोने में तेजी लाएगा। सोने में निवेश करना है है तो अभी निवेशकों को 46000 से 46500 पर खरीदारी करनी चाहिए। एक दो महीने में इसकी कीमत 50000 प्रति 10 ग्राम से ऊपर जा सकती है।

2020 में 28 फीसदी महंगा हुआ था सोना

साल 2020 सोने के लिए बहुत ही शानदार साबित हुआ था। सोने की कीमत करीब 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई थी। वैश्विक बाजार में भी सोना करीब 25 फीसदी महंगा हुआ था। इससे पहले 2019 में भी सोने के दाम में बढ़ोतरी की दर डबल डिजिट में थी। 2020 में सोने के दाम में तगड़ी तेजी की वजह रहा, जिसकी वजह से लोग निवेश का सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे थे।

 

सोने में निवेश हमेशा से ही सुरक्षित माना जाता है।बता दें देशभर के सर्राफा बाजारों में सात अगस्त 2020 को गोल्ड का हाजिर भाव 56254 पर खुला। यह ऑल टाइम हाई था। इसके बाद शाम को यह थोड़ी गिरावट के बाद 56126 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जहां तक चांदी की बात करें तो इस दिन यह 76008 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली थी और 75013 रुपये पर बंद हुई थी। बता दें चांदी का भाव एमसीएक्स पर 25 अप्रैल 2011 को रिकॉर्ड 73,600 रुपये प्रति किलो तक उछला था, जबकि हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था।  सोने का भाव 16 मार्च 2020 को 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *